Crime News: Crime News: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर से ऐसी खबर निकलकर सामने आई है जिनको सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. यहां एक भतीजे की अपनी ही चाची पर बुरी नजर पड़ गई थी. हवस की आग में भतीजा इतना अंधा हो गया की वह रिश्ते की मर्यायर भी भूल गया. चाची को सेक्स मजबूर करने के लिए उसने उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया. लगातार लम्बे समय से चल रहे इस ब्लैकमेलिंग से परेशान चाची ने अपने पति की इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद चाचा ने अपने बिगड़ैल भतीजे को ऐसा सबक सिखाया कि कुछ दिनों बाद आरोपी भतीजे ली लाश ही बरामद हुई।
पूरा ममला पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के बिरसानगर थानांतर्गत जोन नंबर-11 से लापता कृष्णा महतो का है. जिसका शव जादूगोड़ा में नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. कृष्णा के हाथ-पांव बंधे हुए थे. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक कृष्णा महतो के चाचा राजेश महतो, मुकेश मुर्मू और आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया है. तीनों ने मिलकर हत्या के इरादे से पहले कृष्णा का अपहरण किया. फिर हाथ-पांव बांध कर लुपुंगडीह पुल से नीचे नदी में फेंक दिया.
12 अगस्त की रात हुई थी कृष्णा महतो की हत्या
गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने गुनाह स्वीकार कर लिया है. तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. घटना 12 अगस्त की रात को हुई थी. इस संबंध में कृष्णा महतो के भाई प्रकाश महतो ने केस दर्ज कराया था.
चाची को शारीरिक संबंध बनाने के लिए करता था ब्लैकमेल
आरोपी चाचा ने बताया कि, उसके भतीजे कृष्णा ने अपनी चाची का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया था. उसके बाद वह उस वीडियो को दिखाकर चाची को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता था. एक दिन कृष्णा अपने चाचा राजेश के साथ बैठकर शराब पी रहा था. उसी दौरान कृष्णा ने राजेश को वीडियो दिखाया और कहा कि अगर उसकी पत्नी उसके साथ संबंध नहीं बनायेगी, तो वह उस वीडियो को वायरल कर देगा.
वीडियो देखने के बाद राजेश ने बनायी हत्या की साजिश
वीडियो देखने के साथ ही राजेश ने कृष्णा की हत्या करने का मन बना लिया था. इसके बाद राजेश अपने 2 दोस्त आसिफ अंसारी और मुकेश मुर्मू के साथ मिलकर कृष्णा की हत्या की योजना बनायी.
पहले शराब पिलाया, फिर हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका
12 अगस्त की सुबह से ही प्रकाश महतो अपने भाई कृष्णा को फोन करके बुला रहा था. काम में व्यस्त रहने के कारण वह उसके पास नहीं गया. रात करीब 7 बजे कृष्णा महतो, राजेश के पास पहुंचा. वहां आसिफ अंसारी और मुकेश मुर्मू पहले से बैठे थे. वहां पहुंचने पर राजेश ने बताया कि उसे गाड़ी लेने के लिए चलना है. इसके बाद सभी एक ही गाड़ी से रवाना हो गये.
गाड़ी में बैठकर चार लोगों ने पी शराब
चारों ने एक साथ गाड़ी में बैठकर शराब पी. जब कृष्णा नशे में धुत हो गया, तो आसिफ अंसारी ने कृष्णा के मुंह और हाथ-पैर बांध दिये. उसके बाद उसकी हत्या करने के लिए कार से निकले. जेम्को चौक पर आसिफ कार से उतर गया. उसके बाद राजेश और मुकेश कृष्णा को लेकर लुपुंगडीह नदी के पास पहुंचे. वहां ब्रिज के ऊपर से कृष्णा को नदी में फेंक दिया. उसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गये.
16 अगस्त को जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया शव
जब 12 अगस्त की देर रात तक कृष्णा घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. उसके बारे में जानकारी नहीं मिली. उसके बाद भाई प्रकाश महतो ने राजेश और मुकेश के खिलाफ बिरसानगर थाने में कृष्णा की हत्या की नीयत से अपहरण करने का केस दर्ज कराया. 16 अगस्त को जादूगोड़ा पुलिस ने फोन कर बिरसानगर पुलिस को एक युवक का शव मिलने की जानकारी दी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक