कुमार इंदर, जबलपुर। बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म के ट्रेलर और एक गाने को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि फिल्म में न्यायपालिका और वकालत के पेशे को अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए गृह विभाग मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव, सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) के चेयरमैन, फिल्म के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अक्षय कुमार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी से जवाब मांगा है।

17 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। कोर्ट ने साफ कहा है कि आरोप गंभीर हैं और इस पर विस्तार से पक्षकारों को जवाब देना होगा।

19 सितंबर को रिलीज होनी है फिल्म

फिल्म जॉली एलएलबी 3 की बात करे तो यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म पर रोक लगेगी या नहीं, यह अब कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगा।

एडवोकेट ने दायर की याचिका

जबलपुर निवासी एडवोकेट प्रांजल तिवारी ने यह याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म से न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। याचिका में राज्य शासन, प्रमुख सचिव गृह विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सीबीएफसी अध्यक्ष को पक्षकार बनाया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H