सत्या राजपूत, रायपुर. काम में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षा संभाग दुर्ग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. इसका आदेश आज स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है. उपाध्याय के खिलाफ सरगुजा में JD रहते हुए गंभीर अनियमितताओं, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे. जांच में शिकायत सही मिलने पर विभाग ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन माना है.

निलंबन आदेश में कहा गया है कि हेमंत उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से डीपीआई (निदेशक, लोक शिक्षण संचालनालय) में अटैच किया जा रहा है. उनके निलंबन के बाद आरएक ठाकुर उप संचालक लोकशिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें