नेपाल की राजनीति ने शुक्रवार देर रात बड़ा मोड़ ले लिया. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद को भंग कर दिया है और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करने का ऐलान कर दिया. शपथग्रहण का कार्यक्रम शुक्रवार रात 9 बजे (8.45 IST) शीतल निवास में होगा. जानकरी के मुताबिक कार्की का शुरुआती कैबिनेट छोटा होगा, जिसमें तीन मंत्री शामिल रहेंगे. नामों पर अंतिम चर्चा अभी जारी है. यह फैसला आसान नहीं था. राष्ट्रपति पौडेल शुरुआत में संसद भंग करने के खिलाफ थे, उन्हें डर था कि यह कदम संविधान को चोट पहुंचाएगा. लेकिन दिनभर चली बैठकों और Gen-Z प्रदर्शनकारियों के दबाव ने समीकरण बदल दिए. युवाओं ने साफ संदेश दिया कि संसद को भंग कर नई शुरुआत ही एकमात्र रास्ता है.
बता दें कि, नेपाल में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने सरकारी भवनों, प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों सहित बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। Gen Z प्रदर्शनकारियों के जबरदस्त हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली की सरकार की सत्ता से विदाई हो गई थी। नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात के बाद सेना ने देश की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली थी। अभी भी राजधानी काठमांडू सहित देश के तमाम बड़े शहरों में सेना के जवान तैनात हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
नेपाल में सत्ता परिवर्तन का असर भारत पर भी देखा जाएगा. भारत-नेपाल रिश्ते हमेशा करीबी रहे हैं. कार्की ने हाल ही में भारत को ‘सबसे भरोसेमंद मित्र’ बताया था. ऐसे में नई अंतरिम सरकार से भारत के साथ संबंध और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.
होटल इंडस्ट्री पर पड़ा बुरा असर
हिंसक प्रदर्शनों का सबसे बड़ा असर नेपाल की होटल इंडस्ट्री पर पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 25 अरब नेपाली रुपए का नुकसान हो चुका है. काठमांडू का हिल्टन होटल अकेले 8 अरब रुपए से ज्यादा के नुकसान की रिपोर्ट कर चुका है. होटल एसोसिएशन नेपाल ने कहा कि करीब 2,000 कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित हुई हैं और बिना राहत पैकेज कई होटल दोबारा नहीं खुल पाएंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक