सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या-7 में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन शौचालय टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।
काम के दौरान घटी दुर्घटना
मृतकों की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के दीपक कुमार उर्फ दशरथ (वार्ड-10) और रवि मंडल (वार्ड-11) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दीपक ने करीब 15 दिन पहले पूर्व मुखिया उदय विराजी के परिसर में शौचालय टैंक निर्माण का ठेका लिया था। ढलाई का काम पूरा हो चुका था और शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे दीपक अपने साथी रवि मंडल को लेकर टैंक की सेंटरिंग खोलने पहुंचे।
जहरीली गैस बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक ने पहले टैंक का ढक्कन खोला और रवि को अंदर उतारा। टैंक में उतरते ही रवि का दम घुटने लगा। उसे तड़पता देख दीपक भी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अंदर कूद गया। जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की वहीं मौत हो गई।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना के समय मौके पर मौजूद ठेला चालक ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। हालांकि तब तक दोनों मजदूरों की जान जा चुकी थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और JCB मंगवाकर टैंक को तोड़ने का काम शुरू किया गया ताकि शवों को बाहर निकाला जा सके।
सुरक्षा के अभाव पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा उपाय के टैंक खोलने का प्रयास किया गया जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए और ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो।
पीएम की प्रक्रिया शुरू, गांव में शोक की लहर
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें