लखनऊ. कानपुर के किदवई नगर से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने कमीशन मिलने को लेकर बयान दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक महेश त्रिवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि विधायकों को विधायक निधि से 10% कमीशन मिलता है, लेकिन तुम लोगों को क्या मिल रहा है? इस बयान के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. अब इस मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और उनके नेताओं पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- भारत की जनता भी नेपाल की तरह…अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग को चेताया, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?

अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ईमानदारी की बात ये है कि भाजपा विधायक जी ने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है कि विधायक निधि से उन्हें कमीशनखोरी का 10% पैसा मिल रहा है. अब देखना ये है कि भाजपा सरकार इनका सम्मान बुलडोजर चढ़ाकर करवाती है या पारदर्शिता के लिए माला चढ़ाकर.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को लिखा खून भरा खत : महिला ने योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार, लिखा- मेरे पति को दूसरे समुदाय की युवती ने फंसा लिया है

आगे उन्होंने कहा, बाकी भाजपाई विधायक-मंत्रीगण इन विधायक जी से बहुत नाराज हैं, क्योंकि वो सब लोग तो विधायक निधि और ठेकों में 40% से 50% तक कमीशन खा रहे हैं, उन्हें डर है कि कहीं इस खुलासे के बाद ठेकेदार उनकी रेट कम न कर दें. फिर वो किस तरह से ऊपर पैसे पहुंचाएंगे और नहीं पहुंचाए तो दिल्ली-लखनऊ की नाराजगी के दो पाटों में वो पिसेंगे. भाजपा जाए तो विकास आए!