Rajasthan News: झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से हुए भीषण हादसे के बाद सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजनों को 13 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को संविदा पर चिकित्सा विभाग में नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।

गांव में विकास कार्यों की सौगात
मृतकों के गांव में जनप्रतिनिधियों की ओर से 1 करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इनमें स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये, सामुदायिक भवन के लिए 11 लाख रुपये और पेयजल टंकी, ट्यूबवेल व खुरंजा रोड निर्माण के लिए 24 लाख रुपये शामिल हैं।
घायलों को आर्थिक व सामाजिक सहायता
हादसे में गंभीर रूप से घायल 11 विद्यार्थियों और उनके परिवारों को 1 लाख 36 हजार रुपये की सहायता दी गई है। वहीं 10 सामान्य घायलों को 75 हजार 400 रुपये की आर्थिक मदद मिली है।
इसके अलावा 11 परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन, एक-एक कैटल शेड, बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी वितरित किए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

