रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में वीकेंड के वार में सलमान खान नहीं बल्कि कोई और कंटेस्टेंट की क्लास लगाता हुआ नजर आने वाला है. इन्होंने शो में पहले भी कई बार लोगों को फैक्ट चेक दिया है. दरअसल, डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इस वीकेंड के वार में सभी कंटेस्टेंट पर खूब भड़कने वाली हैं.

कुनिका पर भड़कीं फराह

बता दें कि कुछ समय पहले ही शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें फराह खान (Farah Khan) को कुनिका (Kunika) पर उनके व्यवहार की वजह से भड़कते देखा जा सकता है. वीकेंड के वार में फराह कुनिका को खूब खरी खोटी सुनाती हुई नजर आएंगी.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सामने आए प्रोमो में फराह खान (Farah Khan) ने कहा-‘कुनिका जी घर में आपका जो रवैया है किसी की प्लेट से खाना निकलवाकर रख देना. ये सभी के लिए बहुत शॉकिंग हैं. आप सीधे परवरिश पर चली जाती हैं. जो बहुत गलत है. हमारा या किसी का कोई हक नहीं बनता है किसी को किसी पर टोकना. आपको लगता है आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं, आप कंट्रोल फ्रीक बनती जा रही हैं.’ फराह खान (Farah Khan) जब कुनिका को डांट रही थीं उस समय भी उनका एटिट्यूड साफ नजर आ रहा था. वो फराह की बात सुनकर अजीब एक्सप्रेशन दे रही थीं.

बता दें कि कुनिका (Kunika) ने इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में तान्या को उनकी परवरिश को लेकर बोल दिया था. जिसके बाद तान्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. कुनिका की इस हरकत के बाद सारे घरवाले उनके खिलाफ हो गए थे. वहीं, वीकेंड के वार में कुनिका (Kunika) के अलावा फराह खान ने बसीर अली और नेहल को भी फटकार लगाती नजर आएंगी.