Auto Stocks to Invest: भारतीय शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर से जुड़ी ताज़ा रिपोर्ट ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने देश की तीन प्रमुख कंपनियों ‘मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के शेयरों पर बुलिश रुख अपनाते हुए उनके टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि ब्रोकरेज ने इन तीनों ऑटो स्टॉक्स पर ‘बाय रेटिंग’ की सिफारिश की है.

Also Read This: 6 महीने में 44% रिटर्न देने के बाद Whirlpool का डिविडेंड सरप्राइज, क्या और आगे दौड़ेगा शेयर?

Auto Stocks to Invest
Auto Stocks to Invest

मारुति सुजुकी

Citi ने मारुति सुजुकी के शेयर पर अपना टारगेट ₹14,400 से बढ़ाकर ₹17,500 कर दिया है. कंपनी पहले से ही पैसेंजर कार सेगमेंट में अग्रणी है और लगातार नई मॉडल लॉन्च कर रही है. विश्लेषकों का मानना है कि टैक्स कटौती और उपभोक्ता मांग बढ़ने से इसकी बिक्री और मज़बूत होगी.

हुंडई मोटर इंडिया

हुंडई मोटर इंडिया के शेयर पर ब्रोकरेज ने ₹2,400 से बढ़ाकर ₹2,900 का नया लक्ष्य तय किया है. यह बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि कंपनी आने वाले महीनों में SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग का फायदा उठाने वाली है.

Also Read This: शेयर मार्केट में IPO का धमाका, 3 कंपनियों ने जुटाई 1.22 लाख करोड़ की बोलियां

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर Citi ने ₹3,700 से बढ़ाकर ₹4,100 का टारगेट प्राइस सेट किया है. SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की मजबूत पकड़ इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है.

Citi क्यों है ऑटो सेक्टर पर पॉजिटिव? (Auto Stocks to Invest)

  • जीएसटी रेट कटौती: टैक्स कम होने से प्रोडक्ट की कीमतें घटेंगी और डिमांड में सीधा इज़ाफा होगा.
  • इनकम टैक्स रिवीजन का असर: उपभोक्ताओं की सेविंग्स और खर्च करने की क्षमता बढ़ी है.
  • ब्याज दर में कटौती: सस्ते लोन से ऑटो लोन लेना आसान हो गया है, जिससे बिक्री तेज़ हो सकती है.
  • फेस्टिवल सीज़न की शुरुआत: श्राद्ध काल के बाद नवरात्रि और दीवाली में खरीदारी में उछाल देखने को मिलेगा.

निवेशकों के लिए संकेत (Auto Stocks to Invest)

विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों में ये तीनों स्टॉक्स निवेशकों के पोर्टफोलियो में ग्रोथ का अहम इंजन साबित हो सकते हैं. हालांकि, इसमें हाई रिस्क भी मौजूद है और लंबी अवधि का दृष्टिकोण रखने वाले निवेशकों को ही बड़ा फायदा मिल सकता है.

Also Read This: अगस्त में गोल्ड ETFs में बंपर निवेश, सोना बना निवेशकों का नया भरोसेमंद ठिकाना