Jaipur Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने पिछले दो दिनों में दो बड़ी तस्करी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। 12 सितंबर को सऊदी अरब के जेद्दा से आए एक यात्री के अंडरवियर में छिपाकर लाए गए 1.949 किलोग्राम सोने को डीआरआई ने बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपये आंकी गई। तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

इससे पहले, 11 सितंबर को बैंकाक से आए एक अन्य यात्री के पास से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया गया, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 15.7 करोड़ रुपये है। दिल्ली निवासी इस आरोपी को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीआरआई की इन लगातार कार्रवाइयों से सोना और नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की कोशिश साफ दिखाई देती है। जांच एजेंसी अब इस नेटवर्क के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- एमपी में शिक्षकों से भरा ऑटो पलटा, लेडी टीचर की मौत, कई घायल
- CG News : नक्सली नागेश का 14 फीट ऊंचा स्मारक धवस्त, BSF जवानों ने की कार्रवाई, देखें VIDEO
- मेधावी दिव्यांगजन को NO RESERVATION, सामान्य श्रेणी में स्थान पाने के हकदार: सुप्रीम कोर्ट
- मुझे इस बारे में संतुष्टि होती है… हमारी लीडरशिप सही है- सीएम योगी
- वजन घटाने के लिए फ्रूट जूस या स्मूदी क्या है बेहतर? जानें यहां