Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर और बहरोड़ स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं में गंभीर खामियां सामने आईं, जिससे मंत्री नाराज दिखे। सुबह की प्रार्थना के समय 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिसमें प्रिंसिपल अनिल कुमार देवरिया भी शामिल थे, जो पिछले चार दिनों से बिना सूचना छुट्टी पर थे।

इंचार्ज ऋषि राज वर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल का गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ है और वे बेड रेस्ट पर हैं, जबकि एक शिक्षक मेडिकल लीव पर है। लेकिन बाकी आठ शिक्षकों की अनुपस्थिति की कोई औपचारिक सूचना नहीं थी। मंत्री ने खेल सामग्री की जांच में भी लापरवाही पाई। मार्च में मिला खेल सामान अब तक खोला तक नहीं गया था। क्रिकेट बैट और विकेट प्लास्टिक के, बैडमिंटन नेट और रस्सी कूदने की रस्सी खराब प्लास्टिक की, साथ ही स्टॉपवॉच और वजन मशीन भी खराब मिलीं। नाराजगी जताते हुए दिलावर ने सवाल उठाया कि बच्चों के लिए इतनी निम्न गुणवत्ता का सामान क्यों खरीदा गया।
इसके अलावा, स्टॉक रजिस्टर में दर्ज 182 किताबों के मुकाबले 2000 किताबों का वितरण दिखाया गया, जो गंभीर अनियमितता को दर्शाता है। 23 अगस्त को स्कूल पहुंची मुफ्त किताबें अब तक बच्चों तक नहीं पहुंचीं। कक्षा की हाजिरी रजिस्टर शिक्षक की अलमारी में बंद मिले, और प्रिंसिपल के घर से कैश बुक बरामद हुई, जिसकी पुष्टि उन्होंने फोन पर की।
निरीक्षण के दौरान विराटनगर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) खेत पर मिले, जिनका फोन घर पर छूट गया था। मंत्री ने उनकी इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- भारत-पाक के बीच सीरीज नहीं होगी, बड़े टूर्नामेंट में भारत खेलेगा और जीतेगा- केशव मौर्य
- महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान, बोले – “बुर्के में छिपकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे आदित्य ठाकरे” ; MNS प्रमुख की आवाज की नकल भी उतारी
- MP Police Constable Recruitment: 7500 पदों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का ऐलान, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन
- ‘सॉरी हम दुनिया छोड़कर जा रहे…’, मां-बेटे ने बिल्डिंग के 13वें फ्लोर से लगाई छलांग, तड़प-तड़पकर हुई मौत
- हिंदी दिवस : हिन्दी मात्र भाषा नहीं, हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान है, देश की एकता और अखंडता का आधार है- सीएम