कुंदन कुमार/ पटना। राजधानी में शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बर्खास्त संविदा कर्मचारियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों को भूमि सर्वेक्षण कार्य के लिए संविदा पर नियुक्त किया गया था लेकिन हाल में हड़ताल पर जाने के चलते सरकार ने 8,000 से अधिक कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके विरोध में शनिवार को ये कर्मी बीजेपी के पटना स्थित कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां हालात तनावपूर्ण हो गए।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं पहुंच सके कार्यालय
प्रदर्शन इतना व्यापक हो गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच सके। आज उन्हें कोर कमेटी की बैठक करनी थी लेकिन नगर पार्षदों और संविदा कर्मियों के संयुक्त प्रदर्शन के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई। अब यह बैठक स्टेट गेस्ट हाउस में बुलाई गई है जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं।
जैसे ही प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका।
समान काम-समान वेतन और स्थायी नियुक्ति की मांग
संविदा कर्मचारी समान काम समान वेतन और 60 साल तक नौकरी की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार एक तरफ युवाओं को रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ हजारों संविदा कर्मियों को एक झटके में बेरोजगार कर देती है।
बर्खास्त कर्मचारियों ने कहा मेरे परिवार में 6 लोग हैं। इस नौकरी से ही घर चलता था। अब नौकरी गई तो परिवारवालों को तक नहीं बताया, ताकि वे परेशान न हों।
वहीं एक और बर्खास्त महिला कर्मचारी भावुक होकर कहती हैं हमने घर पर भी नहीं बताया कि नौकरी चली गई है। 31 हजार की सैलरी एकदम से बंद हो गई है। अब घर कैसे चलाएं?
मंत्री का बयान: अंतिम मौका दिया गया था
दो दिन पहले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बयान जारी कर कहा कि विभाग के राजस्व महा अभियान के दौरान हड़ताल करना अनुशासनहीनता थी। सभी संविदाकर्मियों को 30 अगस्त तक और अंतिम बार 3 सितंबर शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का मौका दिया गया था। जो कर्मी लौट आए वे अभी काम कर रहे हैं। जो नहीं लौटे उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें