जहानाबाद/ कुन्दन कुमार। जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। टेहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली टोल प्लाजा पर अज्ञात बदमाशों ने टोल कर्मियों से मारपीट करते हुए करीब 40 हजार रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।मामले की जानकारी देते हुए टोल मैनेजर रंजन कुमार यादव ने बताया कि जब से उनकी कंपनी ने देवकली टोल प्लाजा का संचालन संभाला है, तब से कुछ स्थानीय लोग लगातार टोल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन शुक्रवार रात की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बिना टोल दिए निकाले गए वाहन

टोल मैनेजर के अनुसार देर रात कुछ लोग अचानक टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल स्टाफ से मारपीट करने लगे। इसके बाद उन्होंने कई वाहनों को बिना टोल शुल्क दिए जबरन पार करवा दिया। इस दौरान बदमाश टोल बूथ में रखे लगभग 40 हजार रुपये नकद भी लेकर फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच, CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे

घटना के बाद टोल प्रबंधन की ओर से टेहटा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। टेहटा थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिल चुकी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने टोल पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है और अब प्रशासन पर दबाव है कि वह ऐसे संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें