कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात बदमाशों ने बाइक सवार 2 सगे भाइयों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. खूनीकांड के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही प्रदेश के मुखिया के दावे पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा है, क्योंकि प्रदेश के मुखिया बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करते हैं. वहीं प्रदेश में बदमाश बेधड़क बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो न्याय मिले! लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का VIDEO शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि पूरा मामला मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर का है. बीती रात बाइक 2 सगे भाई अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बदमाश घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही दोनों रामनगर के पास पहुंचे, वैसे ही कई राउंड फायरिंग कर दी. हमले में शाहजहां (60) की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘आपने पुलिस को कहकर लाठीचार्ज करा दिया’… BJP जिलाध्यक्ष पर फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, कांग्रेस ने VIDEO जारी कर बोला हमला
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से तत्काल जहांगीर (45) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त जहांगीर ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में 7 टीमों का गठन किया गया है. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें