मेरठ. जिले में एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 8 महिलाओं को बरामद किया है. महिला समेत 2 संचालक और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ कई मोबाइल भी जब्त किए हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में रामराज्य नहीं सिर्फ ‘जंगलराज’! बदमाशों ने 2 सगे भाइयों को गोलियों से भूना, कानून व्यवस्था व्यवस्था की खुली पोल, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?
बता दें कि पूरा मामला गढ़ रोड का है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां स्थित कॉम्पलेक्स के तीसरे मंजिल में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में देहव्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद नौचंदी और मेडिकल थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर का भंडाफोड़ किया. मौके पर पुलिस को संचालक समेत 9 महिलाएं और 4 पुरुष मिले. सभी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया और पूछताछ की गई.
कैसे होता था जिस्म का सौदा
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि व्हाट्सएप पर या फिर सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को महिलाओं की फोटो ग्राहक को भेजी जाती थी. जिसके बाद उन्हें स्पा सेंटर में बुलाया जाता था. ग्राहकों को मन पसंद युवती उपलब्ध कराई जाती थी. जिसके लिए 1500 रुपए चार्ज किया जाता था. इतना ही नहीं जो स्पा सेंटर नहीं आता थे, उन्हें उनके ही ठिकाने पर मन पसंद महिलाएं उपलब्ध कराई जाती थी. उसके एवज में 4-5 हजार रुपए लिए जाते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें