Delhi Fake Ghee News: त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में चल रहे नकली घी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान करीब 7600 लीटर अवतार ब्रांड का मिलावटी घी और 900 लीटर वनस्पति और ग्राउंडनट ऑयल बरामद किया है। इस घी को बाजार में शुद्ध बताकर बेचा जाना था।

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि बवाना के सेक्टर दो में स्थित फैक्ट्री में मिलावटी घी बनाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने फ़ूड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी अपनी टीम में शामिल किया।

दिल्ली पुलिस की छापेमारी और विभागीय टीम ने पाया कि घी तैयार करने के लिए वनस्पति तेल, ग्राउंडनट ऑयल, सुगंधित एसेंस, रंग और पैकेजिंग मैटेरियल समेत सिलेंडर, स्टोव, सीलिंग मशीन और मिक्सिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने बरामद सभी सामग्री को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया है।

फैक्ट्री का मालिक फरार, सुपरवाइज़र ने किया खुलासा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री माधव गुप्ता डिफेंस कॉलोनी दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस की छापेमारी के दौरान मालिक फरार मिला, मौके पर मौजूद सुपरवाइजर बृजेश ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि वह मालिक के कहने पर लंबे समय से मिलावटी घी तैयार कर रहा था। पुलिस के मुताबिक इस घी को शुद्ध बताकर बाजार में बेचने की योजना थी।

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब फैक्ट्री मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मिलावटी घी की सप्लाई चेन कौन-कौन से इलाकों तक फैली थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m