वाराणसी. यूपी पुलिस अब गुंडई पर उतारू है! इन्हीं पुलिसवालों की प्रदेश के मुखिया तारीफ करते थकते नहीं. जनता की रक्षा के लिए तैनात पुलिस वाले अब उनके लिए ही खतरा बन रहे हैं. खाकी के नशे में पुलिस अब अपनी सारी हदें पार कर रही है. इससे पहले भी यूपी पुलिस कई दफा गुंडई करती दिख चुकी है. ऐसे में इनको ‘वर्दीधारी’ गुंडे कहने से गुरेज नहीं करना चाहिए! ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. रास्ता बंद किए जाने को लेकर हुए विवाद में वाराणसी के रथयात्रा चौराहे पर पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता की जमकर पिटाई की. पिटाई में वकील शिव प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें लहूलुहान हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- UP में रामराज्य नहीं सिर्फ ‘जंगलराज’! बदमाशों ने 2 सगे भाइयों को गोलियों से भूना, कानून व्यवस्था व्यवस्था की खुली पोल, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वाराणसी में एक पुलिसकर्मी ने बीच चौराहे पर एक अधिवक्ता को बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता इस समय ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. खाकी वर्दी अब काली वर्दी को भी बेबस बना रही है.

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर ‘हसीनाओं’ का सौदाः कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, बंद कमरे में 9 महिलाएं और 4 पुरुष…

आगे कांग्रेस ने कहा, योगी सरकार की पुलिस सत्ता के संरक्षण में गुंडों को छोड़कर आम नागरिकों और पेशेवरों को निशाना बना रही है. पुलिसिया उत्पीड़न, दमन और प्रताड़ना के खिलाफ अगर आवाज़ नहीं उठाई गई, तो हालात और भयावह हो सकते हैं.