अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा(विदिशा)। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में रेलवे स्टेशन में साधु की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल रविवार अल सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 45 वर्षीय एक अज्ञात साधु की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना लगने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। हालांकि अभी तक ना तो मृतक साधु की पहचान हो सकी और ना ही आरोपियों के बारे में कुछ पता चला है।

आस्था या अंधविश्वास ? चमत्कारी कुएं पर लगातार बढ़ रही है भीड़, पानी पीने से कई बीमारियां खत्म होने का दावा,

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। लोगों से साधु की पहचान कराई जा रही है जिससे कि उनके घर तक सूचना दी जा सके। फिलहाल किसी को भी मृतक साधु के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहां से आया था, कब से स्टेशन में रह रहा था।

बड़ा हादसा टलाः रेलवे गेट तोड़कर ट्रैक में घुसा सीमेंट लदा ट्रक, सागर -बीना लाइन की घटना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H