Delhi High Speed Car Breaks Flyover Railing Video: एक बार फिर दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इससे रेलवे सेवा भी कुछ समय के लिए बाधित हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को रेलवे ट्रैक से हटाया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना समयपुर बादली में मुकरबा चौक फ्लाईओवर से एक वाहन के रेलवे ट्रैक पर गिरने की सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि मारुति सियाज़ नाम की एक कार हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने रिंग रोड के नीचे रेलवे ट्रैक पर पलटी हुई थी। बाद में दुर्घटनास्थल से वाहन को हटाकर ट्रैक को साफ़ किया गया।
घटना के बाद मौके पर चालक सचिन चौधरी भी मौजूद था। 35 वर्षीय सचिन चौधरी प्रताप विहार रेलवे कॉलोनी, गाजियाबाद में रहता है। उसके कंधे और चेहरे पर मामूली खरोंचें आई है। ड्राइवर ने बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद आ रहा था। इसी बीच जब वह रेलवे ट्रैक के ऊपर बने फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी रिंग रोड के किनारे फुटपाथ से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी रेलिंग तोड़कर पटरियों के पास घास वाली ढलान पर गिर गई और फिर रेलवे ट्रैक पर उल्टी हो गई। फिलहाल ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है।
पल्सर भी लावारिस हालत में मिली
पुलिस ने बताया कि नीचे एक पल्सर बाइक भी लावारिस हालत में मिली है। पुलिस को बाइक के संबंध में दुर्घटना की सूचना नहीं दी गई है। मालिक से संपर्क किया जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि बाइक चोरी हुई थी या किसी और ने बाइक वहां छोड़ी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हुईं या फिर एक ही समय पर हुईं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक