Ludhiana Chemical Factory Suicide: लुधियाना. पंजाब के लुधियाना जिले के ढंडारी खुर्द जसवीर कॉलोनी में एक युवती ने कैमिकल टैंक में कूदकर खुदकुशी कर ली थी. अब इसके बाद यह मामला गरमा गया है. मृतिका के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि एक युवक उससे शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था, जिससे युवती परेशान होकर अपनी जान दे बैठी.

इस पूरे मामले में शनिवार को मृतिका के परिवारवालों ने शव को फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की. फैक्ट्री वालों ने भी परिवार से मामले के हल के लिए बातचीत शुरू कर दी थी.

Also Read This: जालंधर सड़क हादसा: पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत, दो घायल

Ludhiana Chemical Factory Suicide
Ludhiana Chemical Factory Suicide

ऐसे हुई घटना (Ludhiana Chemical Factory Suicide)

शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे काजल नाम की युवती ने ढंडारी खुर्द जसवीर कॉलोनी में स्थित एक फैक्ट्री के कैमिकल टैंक में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस दौरान स्वजन ने कहा कि जिस युवक के कारण उनकी बेटी की जान गई, उसके खिलाफ फैक्ट्री मालिक पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को शांत करवाया.

Also Read This: पंजाब के 2300 गांवों में सफाई महाअभियान आज से शुरु, सब जगह एक साथ उठेंगे झाड़ू, चलेंगी जेसीबी