शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला थाना के बाहर खुद को आग लगाने वाली महिला वर्षा गोस्वामी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। वर्षा 10 सितंबर को महिला थाना के बाहर खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के बाद गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे आनन-फानन में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 70 फीसदी तक झुलसने के कारण उसकी हालत नाज़ुक बनी रही। चार दिन तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद आज उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

बता दें कि इस पूरे मामले में अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मृतका वर्षा ने कई बार महिला आयोग और पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह बेहद निराश हो गई। इसी मायूसी में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना के बाद वर्षा की बहन ने मीडिया को बताया था कि साल 2020 में वर्षा ने रायपुर के ही शिवम गोस्वामी से लव मैरिज की थी। लव मैरिज के बाद वर्षा को बहुत समस्या हो रही थी। शिवम बाहर जुआ खेलता है, सट्टा खेलता है। घर आकर वर्षा से मारपीट करता है। कहता है तेरी बहन को चाकू मार दूंगा, भाई को चाकू मार दूंगा। घर में आग लगा दूंगा। आधी-आधी रात को वर्षा को घर से बाहर निकाल देता है। कहता है तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

साल 2020 में उसने वर्षा का सिर भी फोड़ दिया था। दिवाली के पहले पुरानी बस्ती थाना में शिकायत भी की थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुरानी बस्ती पुलिस कहती रही आएंगे-आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया। मंगलवार की रात को वर्षा को घर से बाहर निकाल दिया था। गर्दन पर पैर रखकर बोला- तुझे मार दूंगा, तेरी बहन-भाई को चाकू मार दूंगा।

इसके अगले दिन बुधवार 10 सितंबर को वर्षा काउंसलिंग के लिए महिला थाने पहुंची थी। दोपहर 12-12.30 बजे महिला बाहर बैठी हुई थी, तभी उसने अचानक खुद पर आग लगा ली और महिला थाने के अंदर घुस गई। थाने में मौजूद स्टाफ ने वर्षा को चीखते चिल्लाते हुए देखा तो वह तत्काल उसकी तरफ भागे। उन्होंने पानी डालकर आग को बुझाई। इसके बाद तत्काल उसे डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 दिन तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि वर्षा मूल रूप से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब महिला की मौत के बाद पुलिस पर और भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर समय रहते उसकी शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H