Mohinder Singh KP Son Death Case: जालंधर. जालंधर में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद थाना-6 पुलिस ने क्रेटा कार और ग्रैंड विटारा के मालिकों पर 178 नंबर एफआईआर दर्ज कर दी है. इसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर सकती है. सूत्रों के अनुसार गाड़ी चलाने वाले की पहचान की जा रही है. वे कहां से आ रहे थे और किससे संबंधित लोग हैं, इसकी भी जांच की जाएगी.
बताया जा रहा है कि शेखा बाजार स्थित शान इंटरप्राइजेज क्लोथ हाउस का मालिक परिवार सहित घर से फरार है. पुलिस ने गुरशरण सिंह प्रिंस के जीटीबी नगर स्थित घर पर रेड की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला.
Also Read This: टैक्सी ड्राइवर की बेटी संदीप कौर ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीत बनीं लेबर इंस्पेक्टर

तेज रफ्तार क्रेटा ने मारी टक्कर (Mohinder Singh KP Son Death Case)
गौरतलब है कि शनिवार देर रात मॉडल टाउन के माता रानी चौक पर तेज रफ्तार क्रेटा ने जोरदार टक्कर मारी थी. इस हादसे में रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर कार में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रिची के निधन की खबर के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर कैसे उनका बेटा एक ही पल में हमेशा के लिए उनका साथ छोड़ गया. परिवारवालों के साथ राजनीतिक दलों में भी गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है.
Also Read This: शादी के दबाव से परेशान युवती ने कैमिकल टैंक में की आत्महत्या, परिवार ने फैक्ट्री के बाहर शव रख कर किया प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें