Punjab Flood Relief Gujarat Aid 2025: जालंधर. पंजाब राज्य के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए गुजरात सरकार और विभिन्न संघ संगठनों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. गुजरात की ओर से 22 वैगन राहत सामग्री लेकर फिरोजपुर शहर रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन पहुंची. इसमें अनाज समेत कई आवश्यक समान शामिल हैं, जिन्हें लोगों में वितरित किया जाएगा.

आपको बता दें कि गुजरात की ओर से आई राहत सामग्री में चीनी, दाल, आटा, दवा, रिफाइन तेल, घरेलू सामग्री, आलू, प्याज आदि आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं. इनमें से 10 वैगन राहत सामग्री फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर और 12 वैगन सुरनासी रेलवे स्टेशन पर उतारी गई, ताकि लोगों तक सही तरीके से वितरण हो सके.

Also Read This: पंजाब: बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए राहत-पुनर्वास शुरू, नोडल चेयरमैन और सदस्य नियुक्त

Punjab Flood Relief Gujarat Aid 2025

जिला प्रशासन द्वारा होगा वितरण (Punjab Flood Relief Gujarat Aid 2025)

राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित की जाएगी. रेल और जिला प्रशासन ने राहत सामग्री के सुरक्षित परिवहन और वितरण का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया है, ताकि समय पर यह बाढ़ प्रभावित जनसमूह तक पहुंच सके.

Also Read This: भारत-पाक मैच पर सियासत गरमाई, CM भगवंत मान और हरभजन सिंह ने उठाए बड़े सवाल