वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। राजगीर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए घटक दलों की एक अहम चिंतन बैठक रविवार को एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायक कौशल किशोर के कार्यकाल पर गहरा असंतोष जताया और टिकट बदलने की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई।

न विकास हुआ, न संवाद बना – नेताओं का आरोप

बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक कौशल किशोर का कार्यकाल पूरी तरह से निष्क्रिय रहा है। न तो क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य हुए और न ही आम जनता से किसी प्रकार का संवाद बना पाया गया। नेताओं ने कहा कि विधायक केवल कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित रहे, जिससे ज़मीनी कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं की आवाज दबकर रह गई।

जनता नाराज़, टिकट बदला जाए

चिंतन बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि एनडीए को आगामी चुनाव में कौशल किशोर की जगह किसी नए चेहरे को मौका देना चाहिए। नेताओं ने साफ कहा कि यदि कोई नया और ईमानदार चेहरा, चाहे वह एक साधारण कार्यकर्ता ही क्यों न हो को टिकट दिया जाए तो सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से सहयोग करेंगे। लेकिन यदि फिर से कौशल किशोर को टिकट दिया गया तो कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा और एनडीए की हार तय मानी जाएगी।

प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा फीडबैक

बैठक में यह भी तय किया गया कि स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय को एक दस्तावेज के रूप में प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा, ताकि वे आगामी टिकट बंटवारे में इस असंतोष को ध्यान में रखें।