दिल्ली. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. पार्टी खुद को संस्कारों की सबसे बड़ी पैरोकार बताती रही है. अब पार्टी के एक विधायक ने अधिकारियों को जूता मारने की धमकी दे डाली है.
उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद विधानसभा से विधायक जितेंद्र वर्मा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में माननीय विधायक जी कह रहे हैं कि किसी का कोई काम अगर नहीं हो रहा है तो वो खुद आकर और अधिकारियों को जूते मारकर काम कराएंगे.
भाजपा विधायक अपने रुतबे में पूरे प्रशासन को ही भला बुरा कहते रहे. उन्होंने कहा कि काम चाहे थाने का हो या तहसील का हो. वे जूते मारकर काम करा लेंगे. उनके भाषण पर नेता जी के समर्थक ताली बजाते नजर आए तो अब आम लोग उनके बयान के खिलाफ हो गए हैं.