Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में हेड कॉन्स्टेबल रामूराम मेघवाल को थप्पड़ मारने के मामले में चौहटन वृत्ताधिकारी (डीएसपी) जीवनलाल खत्री के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस विभाग ने उन्हें अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर (APO) कर जयपुर मुख्यालय भेज दिया है। यह कार्रवाई 16 सितंबर को डीजी राजीव शर्मा के बाड़मेर दौरे से पहले की गई है।

मामला गुरुवार रात का है, जब धनाऊ क्षेत्र में एक जांच के बाद लौटते समय डीएसपी खत्री और उनके चालक हेड कॉन्स्टेबल मेघवाल के बीच विवाद हुआ। मेघवाल, जो दलित समुदाय से हैं, ने आरोप लगाया कि डीएसपी ने गाली-गलौज की और उनका विरोध करने पर गाड़ी रुकवाकर उन्हें थप्पड़ मारा। मेघवाल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश की गई और उन्हें समझौते के लिए दबाव डाला गया। उन्होंने कहा, मुझे विभाग में अलग-थलग किया जा रहा है, ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है।
वहीं, डीएसपी खत्री ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मेघवाल लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। इस घटना के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी। पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी को APO कर मामले की गंभीरता को दर्शाया है। जांच अभी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- जिंदगी का काल बनी रफ्तारः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवती की मौत, एक युवक समेत 2 घायल
- MP सड़क हादसे में 2 की मौत, 5 से ज्यादा घायल: कटनी में ऑटो से भिड़ंत के बाद तालाब में गिरी Car, बैतूल-उज्जैन हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ी Scorpio
- Business Leader : शिक्षा के आलोक स्तंभ और MATS University के प्रणेता गजराज पगारिया, जानिए उनकी सफलता की प्रेरक यात्रा
- जापान में 24 घंटे के भीतर आए भूकंप के कई झटके, सबसे बड़ा 6.8 तीव्रता का… सुनामी का अलर्ट जारी
- तेजस्वी यादव का जन्मदिन बना सियासी संदेश, प्रचार के बीच कार्यकर्ताओं ने मनाया खास अंदाज में

