अतीश दीपंकर/ भागलपुर । जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित 3×800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास 15 सितंबर (सोमवार) को किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास समारोह को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी की गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद तथा जिले के अन्य जनप्रतिनिधि और आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पीरपैंती में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल, ऊर्जा विभाग के अधिकारी और कार्यकारी एजेंसियों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने सभी अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

29000 करोड़ की लागत से बनेगा संयंत्र

जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह परियोजना बिहार ही नहीं, उत्तर भारत की सबसे बड़ी ताप विद्युत परियोजनाओं में से एक है जिसकी लागत लगभग 29,000 करोड़ है। यह संयंत्र अगले 3 वर्षों में पूरी तरह कार्यशील हो जाएगा।

उन्होंने कहा यह सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लिए विकास का बड़ा अवसर है। इस संयंत्र के लगने से क्षेत्र में नई उद्योगों की स्थापना का मार्ग खुलेगा और स्थानीय रोजगार केअवसर भी बढ़ेंगे।

जनता से की समारोह में शामिल होने की अपील

डीएम ने मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस गर्व के क्षण का हिस्सा बनें।