IND vs PAK, Asia Cup 2025: 14 सितंबर का दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम कभी नहीं भूलेगी. ये वही दिन था जब उसे ना सिर्फ करारी हार मिली बल्कि दुबई के मैदान पर उसकी सरेआम बेइज्जती भी हुई. टीम इंडिया ने ना सिर्फ धमाकेदार जीत दर्ज की, बल्कि पाकिस्तान को यह बता दिया कि वो कितनी इज्जत के लायक है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारी विरोध के बाद हुआ यह मुकाबला कई मायनों में खास रहा. टीम इंडिया ने फ्रेंटफुट खेली और एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

दुबई के मैदान पर पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो किया उससे फैंस बेहद खुश हैं. उन्होंने पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया. सूर्या ने यह जीत भारतीय सेना को समर्पित कर दी. कप्तान और टीम इंडिया का मैसेज साफ था कि यह जीत देश के जवानों को सम्मान देने के लिए है.

नो हैंडशेक को फैंस ने बताया सही

सबसे ज्यादा जिस पर पर चर्चा हुई. वो नो हैंडशेक मामला था. मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. मैच से पहले जब टॉस हुआ तब भी सूर्या ने PAK कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थी. इसलिए माहौल गर्म ही दिखा. फैंस ने टीम इंडिया के नोट हैंडशेक वाले फैसले को एकदम सही करार दिया है.

पाकिस्तान की हुई सरेआम बेइज्जती

भारत ने हाथ ना मिलाकर पाकिस्तान की सरेआम बेइज्जी कर दी. मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी इंतजार में थे कि भारतीय टीम उनसे हाथ मिलाने आएग, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उल्टा भारतीय ड्रेसिंग रूप में जैसे ही खिलाड़ी पहुंचे तो फिर गेट बंद कर दिया गया. इसे एक कैमरे ने कैद किया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हाथ ना मिलाने से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा इतने दुखी हो गए कि वो पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में तक नहीं आए.

टीम इंडिया ने दिया सीधा संदेश

दरअसल, किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टॉस के वक्त और मैच के बाद प्रतिद्विंद्वी खिलाड़ियों का हाथ-मिलाना कर्टसी माना जाता है. मतलब एक परंपरा है, जिसके जरिए टीमों और खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए सम्मानजनक व्यवहार करते हैं, लेकिन भारत ने ऐसा ना करके सीधा संदेश दे दिया कि एशिया कप में खेलना इस टूर्नामेंट के लिए उसका कमिटमेंट है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कर्टसी निभाने का उनका कोई इरादा नहीं है. ये बात पाकिस्तानी कप्तान को चुभी.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

सूर्या ने ऐसे जीता सबका दिल

टीम इंडिया ने जब मैच जीता तो सभी सूर्या के बयान का इंतजार कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका 35वां जन्मदिन भी था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में होस्ट संजय मांजरेकर ने उनके लिए हैप्पी बर्थ-डे सॉन्ग भी गया, जिस पर सूर्या ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा यह जीत भारत को रिटर्न गिफ्ट है. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के अंत में सूर्या ने कहा, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत हम इंडियन आर्म्ड फोर्स को डेडिकेट करते हैं.

मैच का पूरा लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन किए. उसे लगा कि दुबई पर यह रन काफी होंगे. लेकिन पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने पूरी तरह घुटने टेक दिए. मेन इन ब्लूय ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल किया और ये बताया कि पाकिस्तान उसके सामने कहीं नहीं है.

पाकिस्तान टीम घुटनों पर दिखी

पाकिस्तान टीम द्वारा दिए गए 128 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी को पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. गिल 7 गेंद पर 10, तिलक वर्मा 31 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्या ने छक्का लगाकर मैच जिताया. वो 37 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद लौटे. शिवम दुबे 10 रन किए. इस तरह भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.