कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत टैगोर गार्डन में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और उसके अपहरण का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के दौरान नाबालिग के शोर मचाने पर गार्डन में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा आरोपी फरार हो गया है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

READ MORE: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: खेत पर कब्जे के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, 4 गंभीर घायल, पुलिस पर क्रॉस केस का आरोप 

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर के समय टैगोर गार्डन में घटी, जहां नाबालिग अकेले टहल रही थी। आरोपी रिहान खान और शोएब खान ने नाबालिग से अश्लील छेड़छाड़ शुरू की और फिर उसे जबरन अपहरण करने का प्रयास किया। नाबालिग ने जैसे ही मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ लगाई और आरोपी रिहान खान को घेर लिया। लोगों ने उसे पकड़कर कैंट थाना पुलिस को सौंप दिया। दूसरा आरोपी शोएब खान मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।

READ MORE: सड़क हादसे में एएसआई की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी के बाद लौट रहे थे घर 

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के बयान पर आरोपी रिहान खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (बच्चों का यौन शोषण निवारण अधिनियम), भारतीय न्याय संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा के विरुद्ध हमला), 363 (अपहरण) और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें फरार आरोपी शोएब खान के ठिकाने और घटना के अन्य विवरणों की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H