Sensex and Nifty Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स −56.91 (0.069%) अंक नीचे आकर 81,847.80 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी −29.35 (0.12%) अंक लुढ़ककर 25,084.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिल रही है. बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर मजबूत बने हुए हैं, जबकि FMCG और एनर्जी शेयरों पर दबाव है.

Also Read This: यामाहा Yamaha XSR 155 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और अनुमानित कीमत

Sensex and Nifty Opening Bell
Sensex and Nifty Opening Bell

शुक्रवार को लगातार पांचवां दिन रही थी तेजी (Sensex and Nifty Opening Bell)

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार ने मजबूती दिखाई थी. सेंसेक्स 355.97 अंक (0.44%) चढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 108.50 अंक (0.43%) उछलकर 25,114 पर पहुंचा था.

पूरे हफ्ते की बात करें तो, बीएसई सेंसेक्स 1,193.94 अंक (1.47%) ऊपर गया और निफ्टी में 373 अंक (1.50%) की बढ़त रही. निफ्टी 50 का साप्ताहिक उछाल 534.4 अंक (2.17%) दर्ज किया गया.

Also Read This: पुराने iPhone भी बदलेंगे पूरी तरह! iOS 26 अपडेट के साथ मिलेगा नया लुक और फीचर्स

एशियाई बाजारों का रुख (Sensex and Nifty Opening Bell)

  • जापान का निक्केई 395 अंक चढ़कर 44,768 पर कारोबार कर रहा है.
  • कोरिया का कोस्पी 13 अंक बढ़कर 3,412 पर है.
  • हांगकांग का हैंगसेंग 110 अंक की तेजी के साथ 26,500 पर पहुंचा.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 8 अंक की हल्की बढ़त के साथ 3,878 पर कारोबार कर रहा है.

Also Read This: Kia लाया धमाकेदार फेस्टिव ऑफर, लोकप्रिय कारों पर 2.25 लाख तक की भारी बचत का मौका

विदेशी निवेशक बिकवाली के मूड में (Sensex and Nifty Opening Bell)

सितंबर में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय बाजार से $653 मिलियन (लगभग ₹10,782 करोड़) की बिकवाली की है. यह रुझान बताता है कि विदेशी निवेशक अभी भारतीय बाजार में सतर्क रणनीति अपना रहे हैं.

RailTel पर निवेशकों की नजर (Sensex and Nifty Opening Bell)

आज बाजार में RailTel Corporation of India सुर्खियों में है. कंपनी को बिहार में शिक्षा सुधार परियोजना के लिए ₹210 करोड़ का ऑर्डर मिला है. यह खबर निवेशकों के उत्साह को बढ़ा सकती है और स्टॉक पर नजर बनी रहेगी.

Also Read This: Nothing Phone 3 पर भारी डिस्काउंट: लॉन्च के कुछ महीनों बाद कीमत में 33,000 से ज्यादा की कटौती