Amritsar Ravi River Flood: अमृतसर. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बहने वाली रावी नदी की बाढ़ ने अमृतसर जिले के अजनाला विधानसभा क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. कंडियाली तार (सीमा बाड़) के पार खेती करने वाले किसानों की धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज सीमा पार जाकर प्रभावित किसानों की फसलों का जायजा लिया.
Also Read This: बाढ़ की आड़ में तस्करी: पाकिस्तान से सतलुज नदी के रास्ते ला रहे थे हीरोइन, 15 किलो ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

किसानों ने बताया कि बाढ़ के कारण उनकी धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने पंजाब सरकार से तत्काल मुआवजा देने की मांग की. ढालीवाल ने कहा कि बाढ़ से बड़े पैमाने पर फसलें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करेगी. साथ ही, उन्होंने बताया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से विशेष बैठक करेंगे, ताकि अजनाला हलके में बाढ़ से हुई तबाही की जानकारी दी जा सके.
Amritsar Ravi River Flood. रावी नदी की बाढ़ ने सीमा क्षेत्र के कई गांवों को प्रभावित किया है. धालीवाल ने बीएसएफ अधिकारियों से भी चर्चा की. किसान नेताओं ने मांग की कि मुआवजा जल्द वितरित हो, ताकि वे नुकसान की भरपाई कर सकें.
Also Read This: पंजाब के इन जिलों में बारिश की संभावना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें