India Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों का भरोसा लगातार गहराता जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की मार्केट प्लस रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने करीब 94,829 करोड़ रुपये (10.8 अरब डॉलर) का निवेश किया. यह पिछले 10 महीनों का सबसे बड़ा निवेश है. खास बात यह है कि यह लगातार 25वां महीना है जब DII ने बाजार में सकारात्मक रुख दिखाया है.

Also Read This: Stock Market Update 2025: भारत को 30 साल का सबसे बड़ा झटका, निवेशकों की नींद उड़ी!

India Stock Market Update
India Stock Market Update

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली

दूसरी ओर, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजार से 4 अरब डॉलर की निकासी की. यह पिछले सात महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली मानी जा रही है. रिपोर्ट में इसके पीछे अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने को प्रमुख कारण बताया गया है.

सरकार के खर्च और महंगाई पर राहत (India Stock Market Update)

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का राजकोषीय घाटा नियंत्रण में है और मासिक जीएसटी कलेक्शन मजबूत बना हुआ है. सरकार का पूंजीगत व्यय लगातार बढ़ रहा है, जो लंबे समय तक विकास पर ध्यान देने का संकेत देता है.

महंगाई की दर भी पिछले आठ वर्षों के न्यूनतम स्तर पर है और RBI का महंगाई लक्ष्य नीचे बना हुआ है. ऐसे में भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Also Read This: Sensex and Nifty Opening Bell: दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, RailTel को 210 करोड़ का ऑर्डर; बैंकिंग और IT सेक्टर में तेजी

कॉरपोरेट सेक्टर और निवेशकों का रुख (India Stock Market Update)

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कॉरपोरेट मुनाफों में रिकवरी दर्ज की गई है. हालांकि, आय अनुमानों में गिरावट आई है, लेकिन यह पहले से धीमी हो चुकी है.

अगस्त में नई इक्विटी लिस्टिंग्स में बढ़ोतरी दिखी, लेकिन लोन के जरिए फंड जुटाने की रफ्तार 16 महीने के निचले स्तर तक गिर गई. कुल पंजीकृत निवेशकों का आधार अब 12 करोड़ के करीब पहुंच गया है, हालांकि नए निवेशक रजिस्ट्रेशन में कमी दर्ज की गई.

Also Read This: यामाहा Yamaha XSR 155 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और अनुमानित कीमत

डेरिवेटिव और कमोडिटी मार्केट की चाल (India Stock Market Update)

डेरिवेटिव बाजार में अगस्त का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. फ्यूचर्स में औसत दैनिक कारोबार बढ़ा, जबकि इक्विटी ऑप्शंस में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, कमोडिटी फ्यूचर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स का रहा.

विदेशी मुद्रा भंडार और मानसून का असर (India Stock Market Update)

भारत की बाहरी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी हुई है. अगस्त में विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के आसपास रहा और रुपये की अस्थिरता पर काबू पाया गया.

Also Read This: पुराने iPhone भी बदलेंगे पूरी तरह! iOS 26 अपडेट के साथ मिलेगा नया लुक और फीचर्स