Rajasthan News: जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) मास्टर डवलपमेंट प्लान-2031 के तहत शहर के लिए 300 फीट चौड़ी आउटर रिंग रोड बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसे यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जेडीए जल्द ही डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करवाएगा। प्रस्ताव को जेडीए की कार्यकारी समिति की बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद कंसलटेंट नियुक्त कर डीपीआर तैयार करने का काम शुरू होगा।

जोधपुर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने और रिफाइनरी व औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने के लिए यह रिंग रोड बनाई जाएगी। यह वर्तमान रिंग रोड से 10-15 किलोमीटर बाहर डांगियावास से केरू तक प्रस्तावित है। जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बताया कि यह रिंग रोड जोधपुर को बालोतरा और रोहट-कांकाणी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ेगी, जिससे लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनवरी 2025 में जोधपुर दौरे के दौरान इस आउटर रिंग रोड के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए थे। एनएचएआई द्वारा शहर के चारों ओर मौजूदा रिंग रोड के निर्माण के बाद यह नया प्रोजेक्ट शहर के विकास को नई दिशा देगा।
रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण जोधपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2009 के तहत आपसी सहमति से किया जाएगा। प्रभावित किसानों को मुआवजे के रूप में विकसित भूमि (पट्टा सुदा) दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Engineering Day-2025: एमपी में बनेगा इंजीनियर्स रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सीएम डॉ.मोहन ने क्यों कहा भगवान हनुमान के समान हैं हमारे इंजीनियर?
- India US Trade Deal 2025: अगस्त में टली थी बातचीत, अमेरिकी टीम भारत पहुंची, कल तय होंगे बड़े आर्थिक फैसले
- छत्तीसगढ़ : गन्ने के खेत में गौ हत्या कर बांटा जा रहा था मांस, पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कई फरार
- सूर्य के राशि परिवर्तन से इन राशियों को मिलेगा लाभ…
- पूर्णिया में गरजे प्रधानमंत्री,कहा – तिजोरी भरने वालों ने बिहार को बीड़ी बताया, प्रदेश में जंगलराज की नहीं होने देंगे वापसी