रायपुर। राज्य के लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त औषधियां उपलब्ध हो सके, इसके लिए राज्य के औषधि निरीक्षक लगातार प्रदेश के औषधि प्रतिष्ठानों में दबिश दे रहे और प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पिछले एक हफ्ते में कुल 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, जिसमें 13 फर्मों क्रमशः खत्री मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, शारदा मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, ओम चंद्रवंशी मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, कृष्ण मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, रियाण पूर्ण मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, आकाश मेडिकल स्टोर्स कोंडागांव, धन्वन्तरि मेडिकल भिलाई, संजीवनी मेडिकल पिथोरा, श्री राम मेडिकल कांकेर, निषाद मेडिकल बलौदाबाजार, वेलकरे मेडिकल सोमनी राजनांदगाव, वेद मेडिकल बसना, सत्यम मेडिकल बसना में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालकों पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए अनुज्ञापन प्राधिकारी को भेजा गया।

निरीक्षण के दौरान कुल 8 फर्मों में CCTV कैमरा इनस्टॉल नहीं पाया गया, जिन्हें 7 दिवस के भीतर इनस्टॉल करने निर्देशित किया गया। राज्य में औषधियों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने विभाग के औषधि निरीक्षक जांच के लिए नियमित नमूना संग्रहण कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में कुल 11 औषधियों का विधिक नमूना संकलन किया गया एवं जांच के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। इसी तरह विभाग ने कुल 05 ब्लड सेंटर्स और 4 निर्माण इकाईयों का निरीक्षण किया एवं आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपा।
विदित हो कि जन सामान्य को उचित कीमतों पर औषधि उपलब्ध कराने छत्तीसगढ स्टेट फार्मास्युटिकल प्राइस मॉनिटरिंग एंड रिसोर्स यूनिट सोसाइटी (CGPMRU), ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (डीपीसीओ) के प्रावधानों को लागू कराते हुए दवाओं की अधिसूचित कीमतों की निगरानी करना मुख्य कार्य है। इस सप्ताह यूनिट ने चार फर्मों का विजिट किया, जिसमे एक दवा की कीमत तय मूल्य से अधिक पाया गया। निर्माता कंपनी पर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई के लिए नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग आथॉरिटी (NPPA) दिल्ली के IPDMS पोर्टल में प्रकरण दर्ज किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें