आमोद कुमार/आरा (भोजपुर)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भोजपुर की ओर से युवा शंखनाद को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को आरा के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस भव्य आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई। मंगलवार को बक्सर जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भोजपुर सहित कई जिलों से हज़ारों युवाओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता युवा मोर्चा भोजपुर के ज़िला अध्यक्ष विभु जैन ने की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी वरुण सिंह, अमरेंद्र शक्रवार, महामंत्री उमंग चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष प्रतीक सिंहा, मंत्री प्रियांशु श्रीवास्तव, मनोरंजन तिवारी यूथ प्रोफेशनल संयोजक रत्नेश नंदन और सोशल मीडिया संयोजक कौशल कलवार भी मौजूद रहे।

एक करोड़ रोजगार देगी एनडीए सरकार

विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास और स्टार्टअप के जरिए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कार्य किया है। उन्होंने दावा किया कि अब तक 20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कहा कि आगामी सरकार बनने पर एक करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है।

भोजपुर से बक्सर पहुंचेगा युवाओं का हुजूम

कार्यक्रम को लेकर भोजपुर जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विधायक अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि भोजपुर से बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक नहीं बल्कि युवाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

तरारी से रवाना होगा 300 गाड़ियों का काफिला

तरारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने बताया कि उनके क्षेत्र से 300 गाड़ियों का भव्य काफिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि यह युवाओं के जोश राष्ट्र निर्माण के संकल्प और विचारधारा के प्रति निष्ठा का प्रतीक है।

बिहार के युवाओं को नई दिशा देने की तैयारी

भाजपा युवा मोर्चा के इस आयोजन के जरिए पार्टी का लक्ष्य युवाओं को एकजुट कर उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता के साथ-साथ युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करने की भी योजना है।