Chardham Yatra second phase. मानसून की बारिश थमने के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का दूसरा चरण (Chardham Yatra second phase) 6 सितंबर से शुरू हो चुका है. वहीं 15 सितंबर यानी आज से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जानी थी. लेकिन हेली सेवा के बीच में मौसम रोड़ा बन गया. खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवा संचालित नहीं हो सकी. सुबह से लेकर शाम तक खराब मौसम के कारण कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिससे करीब 500 यात्रियों की बुकिंगें रद्द हुई.
बता दें कि मानसून सीजन में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम तक जाने वाले मार्ग को सबसे ज्यादा हुआ है. अभी केदारनाथ और बद्रीनाथ तक श्रद्धालुओं की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही है. हालांकि, बद्रीनाथ हनुमान चट्टी मार्ग पर मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जहां से 9 टन से ज्यादा वजनी वाहन नहीं गुजर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘मोदी से धामी तक लूट की परंपरा…’, करण माहरा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकारी संपत्ति को कौड़ी के दाम में…
सरकार की प्राथमिकता है कि 20 सितंबर से पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ के मार्ग पूरी तरह दुरुस्त कर दिए जाएं. क्योंकि, इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ सकती है. हालांकि, दोनों धाम तक जाने वाले भक्त आराम से जा रहे हैं और कहीं भी कोई रुकावट नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें