Bihar Politics: बिहार की सियासत में अचानक उस समय हलचल तेज हो गई, जब दरभंगा ज़िले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, राज्यसभा सांसद संजय यादव और कांग्रेस नेता मस्कूर अहमद उस्मानी सहित कई नेताओं के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। यह मामला कथित तौर पर ‘माई-बहिन मान योजना’ के नाम पर महिलाओं से ठगी से जुड़ा हुआ है।

जानें क्या है पूरा मामला?

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 की रहने वाली गुड़िया देवी, पत्नी मिथिलेश भगत, ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, कुछ लोग उनके घर पहुंचे और दावा किया कि सरकार ने ‘माई-बहिन मान योजना’ शुरू की है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक मदद दी जाएगी।

‘200 रुपए लेकर भरवाया फार्म’

गुड़िया देवी का कहना है कि मोहल्ले की महिलाओं को इकट्ठा करने के बाद उन कथित कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक महिला से आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ₹200 नकद लेकर फ़ॉर्म भरवाया। महिलाओं को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही उनके बैंक खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा। लेकिन बाद में उनके पति मिथिलेश भगत ने बताया कि इस नाम से कोई योजना सरकार में चल ही नहीं रही है और यह पूरी तरह ठगी है।

इसके बाद गुड़िया देवी थाने पहुंची और विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि इस ठगी के पीछे विपक्षी दलों से जुड़े नेताओं का नाम इस्तेमाल किया गया। थाना प्रभारी बसंत कुमार ने पुष्टि की कि गुड़िया देवी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

मुकदमे को बताया भाजपा की साजिश

FIR दर्ज होने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी मस्कूर अहमद उस्मानी ने आरोपों को पूरी तरह झूठा और सत्ता-प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा कि, यह मुक़दमा भाजपा और सत्ता पक्ष की साज़िश है। फर्जी FIR से हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम जनता के अधिकारों की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे।

उस्मानी ने यह भी दावा किया कि, इस पूरे मामले में एक आशा कार्यकर्ता और उसके पति को सत्ता पक्ष ने इस्तेमाल किया है, ताकि विपक्षी नेताओं को जानबूझकर फंसाया जा सके। माना जा रहा है कि चुनावी साल में विपक्षी नेताओं पर दर्ज यह मुक़दमा आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति को और गरमा सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Adhikar Yatra: आज से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, जहानाबाद से होगी शुरुआत