Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है। यहां के राजकीय शिशु गृह में पली एक नन्ही बच्ची को अमेरिका में रहने वाला भारतीय मूल का दंपति गोद लेने वाला है। जब यह बच्ची पालना गृह लाई गई थी, तब उसका वजन केवल 1100 ग्राम था, जबकि सामान्य नवजात का वजन करीब 1800 ग्राम होता है। शिशु गृह के स्टाफ की देखभाल और प्रयासों से बच्ची धीरे-धीरे स्वस्थ हुई और आज पूरी तरह तंदुरुस्त है।

अब अमेरिका की उड़ान
इस बच्ची को एक भारतीय मूल का दंपति गोद लेगा, जो 27 सितंबर को भारत आएगा। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह बच्ची अमेरिका जाएगी और वहां अपना नया जीवन शुरू करेगी।
पालना गृह ने बदली तस्वीर
बाड़मेर जिले में 2017 से पालना गृह संचालित है। इसका उद्देश्य बेसहारा नवजातों को असुरक्षित जगहों पर छोड़ने के बजाय सुरक्षित आश्रय देना है। अब तक यहां 90 नवजात आ चुके हैं, जिनमें 37 लड़के और 53 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से 73 बच्चों को नए परिवार मिले, 14 बच्चों की मृत्यु हो गई और 3 बच्चे अभी भी शिशु गृह में हैं।
समाज में बदलाव का संकेत
कभी पालना गृह में ज्यादातर सिर्फ बेटियां छोड़ी जाती थीं, लेकिन अब यहां छोड़े जाने वाले बच्चों में 34% बेटे हैं। यह आंकड़ा समाज में बदलते नजरिए की ओर भी इशारा करता है।
पढ़ें ये खबरें
- प्रधानमंत्री मोदी आएंगे छत्तीसगढ़ : एक नवंबर को नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण, डॉ. रमन सिंह बोले – सेवा पखवाड़ा में लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, सीएम साय ने कहा – पीएम के जन्मदिन पर होंगे कई कार्यक्रम
- कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पदयात्रा पर अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस को नहीं संविधानिक संस्थाओं पर भरोसा, जनता को गुमराह करने के लिए सड़क पर उतर रही
- Bihar Election 2025: बिहार में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, हर 10 बूथ पर तैनात होंगे सेक्टर अफसर
- हिंदूवादी संगठनों ने मजार बताकर तोड़ दी अस्पताल की नाली, कहा- दीवार पर हरा पर्दा डालकर चल रहा था धर्मांतरण का खेल
- RGPV में फिर रैगिंग का मामला: हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियरों को मुंह पर कपड़ा बांधकर पीटा, 3 छात्र घायल, CCTV के आधार पर की जा रही कार्रवाई