पटना। प्रदेश के बहुचर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है। कानूनी तौर पर पुलिस के पास अभी समय मौजूद है, मगर इस बीच जांच की दिशा को बड़ा झटका तब लगा जब मुख्य आरोपी अशोक साव और शूटर उमेश राय ने नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इन वैज्ञानिक जांचों के लिए कोर्ट में आवेदन दायर किया था।
दोनों से उनकी सहमति मांगी गई
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 12 सितंबर को अदालत में हुई सुनवाई में दोनों से उनकी सहमति मांगी गई। लेकिन आरोपियों ने अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए जांच से इनकार कर दिया। इससे पुलिस की उम्मीदों पर पानी फिर गया, क्योंकि पूछताछ के दौरान अब तक दोनों से कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी कई अहम राज छिपा रहे हैं, इसलिए नार्को टेस्ट बेहद जरूरी था।
गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
गौरतलब है कि 4 जुलाई 2025 को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने जांच में कई शूटरों और हथियार सप्लायर्स को गिरफ्तार किया, वहीं कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में मारा गया। राजा का नाम शूटर उमेश कुमार से पूछताछ के दौरान सामने आया था। गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर राजा ने फायरिंग की थी, जिसके बाद मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।
कई कड़ियां जुड़नी बाकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खेमका हत्याकांड में अभी भी कई कड़ियां जुड़नी बाकी हैं। चार्जशीट दाखिल करने से पहले पुलिस आरोपियों से और सटीक जानकारी जुटाना चाहती थी। मगर नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से इनकार ने जांच को मुश्किल बना दिया है। फिलहाल पुलिस अन्य साक्ष्यों और तकनीकी सबूतों के आधार पर केस को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटी है।
कारोबारी जगत को निशाना बना रहे हैं
इस हत्याकांड ने न केवल पटना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि संगठित अपराधी किस तरह कारोबारी जगत को निशाना बना रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस कब तक चार्जशीट दाखिल करती है और न्याय की दिशा में अगला कदम क्या होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें