देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून जिले के केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। सीएम धामी जेसीबी के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। उन्होंने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
भोजन-पानी तुरंत उपलब्ध कराई जाएं
सीएम ने अफसरों से कहा कि प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं। इधर, फोन पर सीएम धामी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की।
READ MORE: Dehradun Cloudburst: पीएम मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की बात, अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की ली जानकारी,मदद का दिया आश्वासन
बता दें कि देर रात देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा क्षेत्र (Cloud Burst Sahasradhara) के कारलीगाढ़ में देर रात बादल फटा। बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। मुख्य बाजार में मलबा गिरने से 2-3 बड़े होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार की जानमाल की बड़ी क्षति की पुष्टि नहीं हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक