Sukanya Samriddhi Yojana: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो, चाहे पढ़ाई की बात हो या शादी-ब्याह की. लेकिन आज की बढ़ती महंगाई में यह सपना अक्सर मुश्किल नजर आता है. ऐसे में सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है. खास बेटियों के लिए बनाई गई इस योजना में निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और इसका फायदा लंबी अवधि तक मिलता है.
Also Read This: IPO बाजार में फिर लौटी गर्माहट: ग्रे मार्केट दिखी रही जबरदस्त मांग, लेकिन क्या सुरक्षित है दांव?

Sukanya Samriddhi Yojana
8% ब्याज और टैक्स-फ्री कमाई (Sukanya Samriddhi Yojana)
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें फिलहाल 8% सालाना ब्याज मिल रहा है. ब्याज हर साल कंपाउंड होकर बढ़ता है, जिससे आपका फंड और तेज़ी से बढ़ता है. खाते की कुल अवधि 21 साल होती है, लेकिन जमा सिर्फ 15 साल तक करना पड़ता है. मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा पैसा पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है, यानी आपको कोई कटौती का डर नहीं.
कैसे बनेगा 16 लाख का फंड? (Sukanya Samriddhi Yojana)
अगर आप हर साल सिर्फ ₹35,000 इस योजना में निवेश करते हैं तो 15 साल में आपका कुल निवेश होगा ₹5.25 लाख. इस पर मिलने वाला ब्याज करीब ₹10.91 लाख होगा. यानी जब खाता 21 साल पूरा करेगा, तो आपकी बेटी के नाम पर तैयार होगा ₹16.16 लाख का सुरक्षित फंड. इसमें आपकी जेब से निकली राशि सिर्फ 5.25 लाख है और बाकी सारा ब्याज से बना है.
Also Read This: फेस्टिव सेल या फ्रॉड का जाल? शॉपिंग का क्रेज बना स्कैमर्स का हथियार! एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, जानिए बचाव के तरीके
क्यों है सुकन्या योजना सबसे खास? (Sukanya Samriddhi Yojana)
- सरकार द्वारा संचालित और पूरी तरह सुरक्षित
- बाकी योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज
- निवेश और मैच्योरिटी दोनों पर टैक्स छूट
बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए भरोसेमंद फंड (Sukanya Samriddhi Yojana)
अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाले 21 सालों बाद आपकी बेटी के सपनों को पैसे की कमी रोक न सके, तो हर साल 35 हज़ार रुपये की यह छोटी सी बचत आपकी बेटी के लिए बड़ा सहारा बन सकती है.
Also Read This: सेंसेक्स ने फिर बदली रफ्तार: 338 अंकों की छलांग, निफ्टी भी चढ़ा, निवेशकों के लिए क्या है बड़ा संकेत?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें