भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर हुए भयानक ट्रक हादसे ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। सोमवार शाम को बेकाबू ट्रक ने नो एंट्री जोन में घुसकर 15 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में ट्रक ड्राइवर का नाम गुलशेर के रूप में सामने आया है, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
READ MORE: 7 बजते ही काल बन गया ट्रक, सामने आया दिल दहलाने वाला Video, बैठक छोड़ घटनास्थल पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
हादसे में मृतकों की पहचान कैलाश, लक्ष्मीचंद और महेश के रूप में हुई है। एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या तीन हो गई है। वर्तमान में 12 अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी, और गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सांवेर रोड से आते हुए अंकित होटल और गीतांजलि अस्पताल के बीच अनियंत्रित हो गया, जिससे कई वाहन और राहगीर कुचल गए। एक बाइक ट्रक के नीचे फंसकर घसीट ली गई, जिससे आग लग गई।
READ MORE: ट्रक हादसे पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, ACS को इंदौर जाने के दिए निर्देश, शहर में भारी वाहनों की एंट्री की वजह की होगी जांच
मुख्यमंत्री घायलों और पीड़ित परिवारों से मिलने जायेंगे इंदौर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपना कार्यक्रम बदलकर इंदौर पहुंचने वाले हैं। वे कुछ देर में भोपाल से रवाना होंगे और हादसे के घायलों तथा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी लेंगे और प्रभावितों को तत्काल सहायता के निर्देश देंगे। सीएम ने पहले ही इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज और परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। जांच जारी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। यह हादसा सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर नो एंट्री जोन में वाहनों की घुसपैठ को रोकने में लापरवाही को लेकर।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें