Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब राज्य के सभी ज़िलों में संवेदनशील इलाकों और बूथों की पहचान की जा रही है। गृह विभाग ने यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर जिला प्रशासन और पुलिस को दी है।
तैनात होंगे 9 हजार सेक्टर पदाधिकारी
राज्य में कुल 90 हज़ार से अधिक मतदान केंद्र होंगे। इन सभी पर सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा प्लान तैयार किया है। इसके तहत हर 10–12 बूथ को एक सेक्टर माना जाएगा। वहां एक सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती होगी। लगभग 9 हज़ार सेक्टर पदाधिकारी मैदान में रहेंगे और स्थानीय प्रशासन, पुलिस, जनता और राजनीतिक दलों के सहयोग से अपनी रणनीति बनाएंगे।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर ज़ोर
निर्देश यह है कि सेक्टर अफसर अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। जिन इलाकों में दबंगों का दबदबा है या पहले मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष योजना बनाई जाएगी। कमजोर और भेद्य इलाकों की पहचान कर मतदाताओं का भरोसा बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक आसानी से पहुंचाने के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्रों पर भी अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी ताकि कोई भी मतदाता डर, असुविधा या संकोच के कारण मतदान से वंचित न हो।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की बड़ी भूमिका
मतदान तिथि से एक हफ़्ता पहले ही सेक्टर पदाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी जाएगी। चुनाव वाले दिन वही पूरे क्षेत्र के सीधे जिम्मेदार होंगे। वे लगातार अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मतदान शांति और निष्पक्षता से हो। संवेदनशील बूथों पर किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तुरंत ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी को रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा, उड़नदस्ता दल के साथ मिलकर लगातार निगरानी और ज़रूरी कार्रवाई भी करेंगे।
भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव लक्ष्य
स्पष्ट है कि इस बार चुनाव आयोग किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। प्रशासन की कोशिश है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव न सिर्फ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो, बल्कि मतदान प्रतिशत भी सबसे अधिक दर्ज किया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें