अमृतसर. पंजाब के अमृतसर जिले में रामदास गुरुद्वारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित करने पर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि समिति के पहले लिए गए फैसले के अनुसार, गुरुद्वारे के दरबार में विशेष व्यक्तियों को सिरोपा देना मना है। यह सम्मान केवल धार्मिक शख्सियतों, रागी सिंहों और गुरु दरबार में मौजूद सिख महानुभावों तक सीमित है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
SGPC ने गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब, रामदास में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है। धामी ने कहा कि जांच पूरी होने और रिपोर्ट आने के बाद, यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी माने जाने वाले कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी को गुरुद्वारे से सिरोपा भेंट करना किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने साझा की रील
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने फेसबुक पेज पर राहुल गांधी के गुरुद्वारे जाने की रील साझा की है। साथ ही, राहुल गांधी ने भी अपने फेसबुक पेज पर गुरुद्वारे में जाने और सिरोपा पहने हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
राहुल गांधी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि उनकी आंखों में दर्द साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उनकी हिम्मत अटल है।
- राम भद्राचार्य के जन्मदिन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया डांस, गुरु को इस तरह दी बधाई, देखें Video
- Today’s Top News : दीपक बैज का विवादित बयान, कहा- बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… सौम्या चौरसिया 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजी गई जेल, ‘सनी लियोनी’ का डांस देखने वाले SDM निलंबित, फिल्मी स्टाइल में लूट का पर्दाफाश, SECL खदान में हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत, समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- गुरु के कहने पर बंद किया पान मसाले का करोड़ों का बिजनेस, ‘गांव का चाय वाला’ नाम से शुरू किया नया स्टार्टअप, दे रहे शुद्धता को बढ़ावा
- Assam Assembly Elections: असम विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बनी रणनीति, ऑबजर्वर भूपेश बघेल बोले- सिंडिकेट की सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे
- खेलते-खेलते आई मौतः जर्जर मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबकर चाचा-भतीजे की जिंदगी खत्म


