Sanjay Raut on Suryakumar Yadav: दुबई में जारी एशिया कप (Asia Cup) में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खत्म हुए तीन दिन बीत चुके हैं। मैच खत्म होने के बाद अगर कुछ खत्म नहीं है रहा है तो वह है भारत में राजनीति। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश में राजनीति अब भी गर्म है। पहले तो मैच खेलने को लेकर जमकर राजनीति हुई। अब पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को लेकर भी राजनीति हो रही है। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को तो कुछ ज्यादा ही सदमा लगा है। संजय राउत ने अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर हमला बोला है।

संजय राउत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के पाक कप्तान से हाथ न मिलाने के बयान को ढोंग बताया और कहा कि अगर खेलना नहीं था तो टीम को बाहर निकल जाना चाहिए था। संजय राउत ने कहा कि यह ढोंग पीएम मोदी को शोभा देता है। सूर्यकुमार यादव को अगर खेलना था तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो।

दरअसल एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत खासा नाराज हैं। संजय राउत लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। संजय राउत मैच वाले दिन (रविवार, 14 सितंबर) से ही केंद्र सरकार, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और इंडियन क्रिकेट टीम पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच संजय राउत ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बड़ा हमला बोला है।

आपने गंदगी खाई है

सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए पाक की टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इसपर संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलता। संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव पर भड़कते हुए कहा कि मैदान पर मैच खेला गया। पाकिस्तानी के अधिकारियों से हाथ मिलाए गए। हमने देखा। यह ढोंग पीएम मोदी को शोभा देता है। सूर्यकुमार यादव को अगर खेलना था तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो। भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, “पैसे जाते तो जाते, लेकिन जय शाह की टीम अगर सच में देशभक्त होती तो मैच खेलने ही नहीं जाती। हाथ नहीं मिलाया’ जैसे बहाने मत दो। आपने गंदगी खाई है और अब आपके मुंह से वही बदबू आ रही है।


बीजेपी पर भी साधा निशाना

एकनाथ शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का खासतौर पर अभिनंदन किया। यह उन भारतीय महिलाओं का अपमान है जिनकी मांग से सिंदूर पोंछ दिया गया है। इसे शुद्ध हिंदी में ‘चाटुकारिता’ कहते हैं। इस बहाने उनके हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का ढोंग निर्वस्त्र हो गया। अरे, थू है तुम्हारे ढोंग पर, पाखंड पर।

भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त
बता दें कि 14 सितंबर को एशिया कप के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाए थे। इंडिया को 129 का लक्ष्य दिया था। कुलदीप यादव ने चार ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को 128 रन पर रोक दिया था। भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर यह जीत हासिल कर ली थी। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में 47 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m