UPI Daily Transaction Limit Increase: नई दिल्ली. डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में ग्राहकों और व्यापारियों के लिए बड़ी खबर है. अब उपभोक्ता UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से रोजाना ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे. इससे पहले यह सीमा केवल ₹2 लाख थी. इस नई सुविधा के तहत ज्वेलरी जैसी उच्च मूल्य की वस्तुओं की खरीदारी भी आसान हो जाएगी और ग्राहकों को बैंक लेन-देन के लिए बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा हाल ही में इस निर्णय की घोषणा की गई है. नए नियमों के अनुसार, ग्राहक UPI से ₹10 लाख तक का ट्रांजैक्शन रोजाना कर सकते हैं. इसमें ज्वेलरी के लिए विशेष रूप से ₹6 लाख तक की खरीदारी की सुविधा दी गई है. इससे पहले ग्राहक-व्यापारी के बीच डेली लिमिट केवल ₹2 लाख थी.

Also Read This: फेस्टिव सेल या फ्रॉड का जाल? शॉपिंग का क्रेज बना स्कैमर्स का हथियार! एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, जानिए बचाव के तरीके

UPI Daily Transaction Limit Increase

UPI Daily Transaction Limit Increase

ग्राहकों और व्यापारियों के लिए फायदे (UPI Daily Transaction Limit Increase)

विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देगा और ग्राहकों को महंगी वस्तुएं खरीदने में आसानी होगी. ज्वेलरी दुकानों और बड़े रिटेलर्स के लिए यह कदम व्यापार में तेजी लाने वाला साबित होगा. इससे नकद लेन-देन की जरूरत कम होगी और लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी.

Also Read This: Flipkart Big Billion Days: 80 हजार का ये फोन सिर्फ ₹34,999 में, जानिए फीचर्स और ऑफर्स

कैसे होगा ट्रांजैक्शन (UPI Daily Transaction Limit Increase)

ग्राहक अपने बैंक के UPI एप या कोई अन्य UPI-सक्षम एप के माध्यम से यह सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं. खरीदारी के समय ग्राहक अपने UPI ID या QR कोड के जरिए भुगतान करेंगे. बड़ी खरीदारी के लिए बैंक और व्यापारी द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी सुनिश्चित किए जाएंगे.

इस बदलाव के साथ ही UPI भारत में डिजिटल भुगतान का सबसे भरोसेमंद और सुविधाजनक माध्यम बनता जा रहा है.

Also Read This: iOS 26 इंस्टॉल करने से पहले जरूरी है यह काम, वरना रुक जाएगा अपडेट