सीवान। बिहार के सीवान जिले के भगवानपुरहाट थाना के दारोगा निरंजन कुमार एक विवाद के केंद्र में आ गए हैं। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब उन्होंने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कथित तौर पर अपशब्द कहे और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीते शनिवार को जाम हटाने के दौरान हुई यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इस वीडियो में दारोगा आपे से बाहर नजर आ रहे हैं और सांसद को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की छवि को गहरा धक्का लगा है और मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर माफी मांगते दिखे दारोगा
मामला गर्माने के बाद दारोगा निरंजन कुमार ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जारी कर सांसद से माफी मांगी। वीडियो में वे हाथ जोड़कर कहते नजर आते है कि मैं बीती रात तक ड्यूटी कर रहा था। थकावट और तनाव में था। जाम की सूचना पर मौके पर गया और अनजाने में मुझसे गलती हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी।
माफी के बाद भी नहीं थमा विवाद
हालांकि सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या माफीनामा ही पर्याप्त है? कई लोगों ने सवाल उठाया है कि यदि कोई आम नागरिक या अन्य कर्मचारी ऐसी गलती करता तो क्या उसे सिर्फ माफी से छोड़ा जाता?
लोगों का कहना है कि अधिकारी होने के नाते दारोगा की जवाबदेही और अधिक होनी चाहिए।
सांसद की दबंगई या पुलिस की जवाबदेही?
इस पूरे मामले को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ इसे सांसद की सियासी दबंगई बता रहे है। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि दारोगा को सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे बर्ताव की पुनरावृत्ति न हो।
मानसिक स्थिति की जांच की उठी मांग
दारोगा द्वारा तनाव में होने की बात कहे जाने के बाद कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि यदि वे मानसिक संतुलन खो बैठे थे तो क्या वे सेवा योग्य हैं? लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दारोगा की मानसिक स्थिति की मेडिकल जांच कराई जाए ताकि पुलिस बल में काम कर रहे कर्मियों की मानसिक फिटनेस सुनिश्चित हो सके।
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
अब सवाल यह उठता है कि क्या माफी के बाद मामला शांत हो जाएगा या फिर पुलिस विभाग इस पर आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। फिलहाल जिले के वरीय अधिकारियों ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है लेकिन मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें