Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी देवर हितेश पारीक अपनी भाभी पूनम पारीक पर गलत नजर रखता था और उनके विरोध करने पर उसने यह वारदात को अंजाम दिया। घटना 7 सितंबर की सुबह करीब 4:30 बजे हुई।

पुलिस को सूचना मिली कि शहर के वार्ड 45, गौशाला बास में रहने वाले गिरधारीलाल पांडिया के घर में चोरी हुई है और उनकी बहू पूनम पारीक की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां का दृश्य देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। 26 वर्षीय पूनम पारीक का शव खून से लथपथ पड़ा था और उनके गले पर चाकू से कई वार किए गए थे। डीएसपी सत्यनारायण गोदरा और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए।
घटना के समय पूनम का पति हैदराबाद में काम कर रहा था। घर में उनकी सास, ससुर, दो देवर और उनकी 4 साल की बेटी मौजूद थी। पूनम के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और उनके परिवार को बीकानेर के डूंगरगढ़ सूचित किया गया। बड़ी संख्या में उनके मायके वाले सरदारशहर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शुरुआत में हितेश ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने ही पूनम का गला रेतकर हत्या की थी। पुलिस ने हितेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG NEWS: छोटे प्लॉट के डायवर्सन पर प्रतिबंध और गाइडलाइन की छूट खत्म, कई प्रोजेक्ट रुके
- IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट्स
- ट्रेन में बम है..! प्लेटफॉर्म पर रोकी गई रेल, चेकिंग से बना अफरा-तफरी जैसा माहौल, यात्री भी होते रहे परेशान
- Chhattisgarh News : बीवी का दूध वाले से चल रहा था अफेयर, पति ने तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
- उद्योग, समाज और पर्यावरण के समन्वय का अद्भुत प्रतीक- कमल किशोर सारडा
