संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाने में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक दुष्कर्म के आरोप में बंद था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरा मामला दीपना खेड़ा थाना क्षेत्र का है।
विदिशा जिले के दीपना खेड़ा थाने में बंद आरोपी ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि आरोपी देशराज 45 साल का था, जो मोहनपुरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। जिसमें दीपना खेड़ा थाने के अंदर अपने स्वयं के लोअर से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि आरोपी के साथ अन्य दो व्यक्ति लॉकअप में कैद थे, उनके सामने कैसे फांसी लगा ली ?
ये भी पढ़ें: बीजेपी के पूर्व नेता जीत निशोदे पर मारपीट का आरोप: कुछ दिन पहले अश्लील वीडियो हुआ था वायरल, शक होने पर पड़ोसी के घर में घुसकर किया हंगामा
वहीं परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इधर, जानकारी मिलते ही एसपी रोहित केसवानी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि थाने में बंद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जाएगी, जो भी इसमें दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: दमोह में लोकायुक्त का एक्शन: सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, सरपंच से मांगी थी 50 हजार की घूस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें