विजय कुमार/ जमुई। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया। कटहला नदी किनारे मिल रहे प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। शुरू में माहौल गरमा गया और कुछ लोगों ने युवक को पीटने की कोशिश भी की, लेकिन बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला गया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और अंततः ग्रामीणों ने मौके पर ही दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया।

कौन हैं प्रेमी-प्रेमिका?

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान श्रवण कुमार (झाझा थाना क्षेत्र निवासी) और युवती की पहचान सीमा कुमारी (लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुजनी गांव निवासी) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों की दोस्ती कोचिंग क्लास के दौरान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। पिछले एक साल से दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे।

ग्रामीणों ने कराई शादी, वीडियो हुआ वायरल

सोमवार को श्रवण सीमा से मिलने नदी किनारे पहुंचा था, तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों को बीच सड़क पर लाकर पूछताछ की गई। भीड़ लगातार बढ़ती गई और माहौल तनावपूर्ण होता चला गया। स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने फैसला लिया कि दोनों की शादी करा दी जाए। इसके बाद मौके पर ही वैवाहिक रस्में पूरी की गईं। इस दौरान बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दोनों परिवारों ने रिश्ते को दी मंजूरी

घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवार मौके पर पहुंचे। चूंकि लड़का और लड़की दोनों बालिग थे, इसलिए परिवारों ने भी शादी को स्वीकार कर लिया। मंगलवार को मोहनपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और इस रिश्ते को आधिकारिक मान्यता मिल गई।

पुलिस ने दी जानकारी

मोहनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत है। शादी के बाद प्रेमी जोड़ा अपने-अपने परिवारों के साथ है। दोनों परिवार इस रिश्ते से सहमत हैं। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का मुद्दा बनी हुई है बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। ग्रामीणों द्वारा इस तरह से प्रेमी जोड़े की शादी कराने की घटना को लोग अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं।